By 121 News
Chandigarh 28th
November:- चंडीगढ़ नगर
निगम के
18 दिसम्बर को
होने वाले
चुनावों के
लिए नामांकन
पत्र दाखिल
करने के
सातवे दिन
आज कांग्रेस
और भाजपा
के उम्मीदवारों
के उम्मीदवारों
के अलावा
आज अपने
नामांकन पत्र
दाखिल किये।
वार्ड नंबर
14 से आज़ाद
उम्मीदवार के
तौर पर
भरत भूषण
कपिला ने
आज अपने
समर्थकों के
साथ रिटर्निंग
अफसर एस
के जैन
के समक्ष
अपना
नामांकन पत्र
भरा।उनके कवरिंग
कैंडिडेट के
रूप में
हरबंस गर्ग
ने अपना
नामांकन पत्र
दाखिल किया।
पत्रकारों से
बातचीत करते हुए
ने भरत
भूषण कपिला
ने कहा
कि वार्ड
न.14 में
अनगनित समस्याएं
है। इस
वार्ड में
किसी भी
तरह का
विकास नही
हो पाया
है। उनकी
प्राथमिकताओं में
वार्ड का
सम्पूर्ण विकास
और क्षेत्र
निवासियों को
सभी प्रकार
की मूलभूत
सुविधाये उपलब्ध
करवाना शामिल
है।
No comments:
Post a Comment