By Tricitynews Reporter
Chandigarh
05th November:- सैक्टर 7 स्थित आर्य समाज का 58 वां वार्षिक उत्सव 7नवम्बर से आयोजित हो रहा है। यह उत्सव 13 नवम्बर तक चलेगा।
आर्य समाज के प्रेस सचिव डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वैदिक विद्वानों में आचार्य चंद्रदेव, डॉ. विक्रम विवेकी , डॉ. प्रमोद योगार्थी और डॉ. प्रीति विमर्षिणि वेदों पर प्रकाश डालेंगे। आचार्य चंद्रदेव यज्ञ ब्रह्मा होंगे जबकि आचार्य रामसुफल शास्त्री यज्ञ सहयोगी होंगे। उन्होंने बताया कि वार्षिक उत्सव के दौरान आयोजित विशेष प्रकार यज्ञ मैं इच्छुक श्रदालु सपरिवार सहित भाग सकते हैं।
आर्य समाज के प्रधान रविन्द्र तलवाड़ और सचिव प्रकाशचंद्र शर्मा ने कहा कि इस उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में लोग पधार कर आमन्त्रित वेदज्ञ मनीषियों, विद्वानों के समीप बैठकर प्रवचनों और भक्ति संगीत के माध्यम से ईश्वरीय वेद ज्ञान की अमृत वर्षा का श्रवण करके श्रोता नई स्फूर्ति, नवचेतना, नव उत्साह, नए संकल्पों से युक्त होकर जीवन में नव संचार का अनुभव कर लाभ उठायें।
No comments:
Post a Comment