Tuesday, 15 November 2016

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नगर कीर्तन गाड़ी रवाना की



By Tricitynews Reporter
Chandigarh 15th November:- गुरुनानक जयंती के पावन अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चंडीगढ़-अंचल के फील् महाप्रबंधक ईश्वर सिंह द्वारा सेक्टर 17 बी बैंक स्क्वायर में महती जन समुदाय की उपस्थिति में  सदभावना संदेश के साथ बैंक द्वारा प्रायोजित  नगर कीर्तन गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सेन्ट्रल  बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित यह गाड़ी संपूर्ण शहर में सदभावना -संदेश गुरु की वाणी के साथ भ्रमण करेगी।
इस अवसर पर ईश्वर  सिंह ने कहा कि गुरु के आदर्शों पर ही चलकर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का कल्याण संभव है ।अत: प्रत्येक नागरिक को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए इसके अतिरिक् उन्होंने यह भी अपील की कि 1000/-रु. एवं 500/-रु. मूल्यवर्ग के अप्रचलित नोट  बदलने के लिए धैर्यपूर्वक अनुशासन बनाये रखें। बैंक प्रत्येक नागरिक/ग्राहक को तत्पर और शिष् सेवा देने को प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधक राजवीर सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीव शर्मा, सहायक महाप्रबंधक बी;एन.झा, मुख्यप्रबंधकगण सुब्रमण्यम, मनोहर चावला, माहेश्वरी, राजिंदर कौर,कुसुम, ज्योति सहित बड़ी संख्या में बैंककर्मी उपस्थित थे।


No comments: