By Tricitynews Reporter
Chandigarh 17th
November:-नागरिक जागरूकता समूह द्वारा चंडीगढ़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन
के सहयोग से इनवैस्टर अवेअरनैस प्रोग्राम करवाया गया। सिकयोरि टी का मार्किट अवेअरनैस कैंपेन की देखरेख में इस प्रोग्राम का आयो जन चंडीगढ प्रैस कलब में किया गया।
इनवैस्टर में सटाक मार्किट से संबंधित जागरूकता की कमी को महसूस किया गया है। बहुत से लोग निवेश नहीं कर सकते या ऐसा करने से हिचहिचाकते हैं और बहुत से ऐसे भी हैं जो जानकारी न होने के कारण गलत फैसला ले लेते है। निवेशकों द्वारा लोगों को सलाह दी गई कि वह किसी भी ऐसे कारोबार में निवेश न करें, जिस के बारे में वह नहीं जानते बल्कि अच्छे प्रभंधन वाली कंपनियों की तरफ रुख करें।
प्रेस क्लब में हुए इस कार्यक्रम में विद्या ज्योति एडुवेर्सिटी के अनिल कपूर, हरियाणा ग्रन्थ सोसाइटी के वाईस चेयरमैन वरिंदर चौहान और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तारिक ने शिरकत की। प्रोफेसर तारिक ने सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरपर्सन सुरिंदर वर्मा के नए ऑनलाइन पोर्टल www.mirror365.com को लांच किया।
सिटीजन अवेअरनैस ग्रुप के चेअरमैन श्री सुरेंद्र वर्मा ने कहा,‘‘तुम तब तक एक कलर टीवी नहीं खरीदते, जबतक तुम कुछदुकानों पर घूम न लो और अपने मित्रों से सलाह न ले लो। लेकिन एक अफवाह से तुम 2 लाख तक के सटाक खरीदने को तैयारहो सकते हो। इसलिए सटाक मार्किट में अधिकतर हानि जल्दबाजी में लिए गए फैसलों, लालच और डर की वजह से होती है।’’उन्होंने इस बात की मिसाल भी दी कि कैसे पढ़ेलिखे और ज्यादा आमदनी वाले ग्रुप इनवैसटर, सटाक मार्किट में निवेश करते समय सुरक्षा खो बैठते हैं।
सिटीजन अवेअरनैस ग्रुप के चेअरमैन श्री सुरेंद्र वर्मा ने कहा,‘‘तुम तब तक एक कलर टीवी नहीं खरीदते, जबतक तुम कुछदुकानों पर घूम न लो और अपने मित्रों से सलाह न ले लो। लेकिन एक अफवाह से तुम 2 लाख तक के सटाक खरीदने को तैयारहो सकते हो। इसलिए सटाक मार्किट में अधिकतर हानि जल्दबाजी में लिए गए फैसलों, लालच और डर की वजह से होती है।’’उन्होंने इस बात की मिसाल भी दी कि कैसे पढ़ेलिखे और ज्यादा आमदनी वाले ग्रुप इनवैसटर, सटाक मार्किट में निवेश करते समय सुरक्षा खो बैठते हैं।
हरियाणा ग्रन्थ सोसाइटी के वाईस चेयरमैन वरिंदर चौहान ने कहा कि सेबी से मार्किय नियंत्रकों की मौजूदगी और विभिन्न सटाक एकसचेंजस द्वारा ग्रहण किए गए सुरक्षित अधिनियों के चलते मार्किट लघु और मध्यम निवेशकों के लिए सुरक्षित हो गई है। यदि कोई निवेशक मार्किट में किसी कंपनी के सबंध में संपूर्ण जानकारी के साथ उतरता है, और वे निवेश करने की सोचते हैं तो उनके पास स्थिर मुनाफे का अच्छा अवसर होगा।
उन्होनें कैपिटल मार्किट के विभिन्न पहलुओं जैसे कि निवेशकों के कर्तव्य, निवेशकों की सुरक्षा से जुड़ी बातें, कारोबार और रिसक मैनेजमैंट आदि पर भी विचार-विर्मश किया।
जसवंत राणा, प्रेसीडेंट चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को सिकयोरिटी का मार्किट में निवेश के अवसरों के बारे में बताना और फाइनैंशीअल मार्किट में डील करते समय उनके अधिकारों एवं प्रतिज्ञाओं के बारे में जागरूक करना है।
No comments:
Post a Comment