Thursday 24 November 2016

उम्मीदवारों को सही प्रकार से नामांकन भरने के तौर तरीकों तथा चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण हिदायतों से करवाया अवगत

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 24th November:- चंडीगढ़ नगर निगम की चुनावी सरगर्मियों के चलते भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ ने चुनाव में उतारे अपने 21 उम्मीदवारों की आज एक बैठक का आयोजन सेक्टर 33 स्थित भाजपा कार्यालय कमलम् में चंडीगढ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में किया गया।  इस दौरान उनके साथ प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, नगर निगम के मेयर अरूण सूद, भाजपा चंडीगढ के मीडिया प्रकोष्ठ रविन्द्र पठानिया भी मौजूद थे। 
बैठक में चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों को एक ओर जहां सही प्रकार से नामांकन भरने के तौर तरीकों तथा चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों पर प्रकाश डाला गया वहीं दुसरी ओर उन्होंने उम्मीदवारों को संगठनात्मक तथा कुशल रणनीति अपना कर जीत हासिल करने के बारें में बताया। इस मौके पर चुनाव से संबंधित कई प्रश्र भी बैठक में उम्मीदवारों ने पूछे।
इस अवसर पर भाजपा, चंडीगढ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि यदि सभी उम्मीदवार एक कुशल रणनीति से काम करते हुए चुनावी मैदान में उतरेगें तो वे अवश्य ही जीत हासिल करेंगें। अपने संबोधन में उन्होंने उम्मीदवारों से कहा कि वे देश में भाजपा द्वारा किये गये विकास कार्यों के मुद्दों से जनता को अवगत करवायें और बतायें की कांग्रेस जो पिछले कई वर्षो से देश के विकास कार्यों में असमर्थ रही वह भाजपा ने कर दिखाये हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपना घोषणा पत्र विज़न डाक्यूमेंटस के नाम से जारी करेंगें।
भाजपा उम्मीदवारों में महेश इंद्र सिंह सिद्धू, वार्ड नंबर 1 से, राज बाला मलिक, वार्ड नंबर 2 से, सुनीता धवन, वार्ड नंबर 4 से फर्मिला वार्ड नंबर 6 से, राजेश कालिया वार्ड नंबर 7 से, अरुण सूद, वार्ड नंबर 8 से, सतीश कैंथ वार्ड नंबर 11 से, चंद्रावती शुक्ला वार्ड नंबर 12 से, हीरा नेगी वार्ड नंबर 13 से, कंवर राणा, वार्ड नंबर 14 से, राजेश कुमार गुप्ता, वार्ड नंबर 16 से, आशा जायसवाल वार्ड नंबर 17 से, सौरभ जोशी वार्ड नंबर 18 से, राज किशोर वार्ड नंबर 19 से, शक्ति प्रकाश देवशाली, वार्ड नंबर 20 से, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों वार्ड नंबर 21 से, देवेश मोदगिल वार्ड नंबर 22 से, भारत कुमार वार्ड नंबर 23 से, अनिल दुबे वार्ड नंबर 24 से, जगतार सिंह वार्ड नंबर 25 से, विनोद अग्रवाल वार्ड नंबर 26 बैठक में उपस्थित थे।


No comments: