Sunday, 11 December 2016

जतिंदर भाटिया ने सेक्टर 46 में घर घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाया

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 12th December:- नगर निगम के वार्ड नम्बर 21 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान जहाँ सेक्टर 46 में घर घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाया वहीँ शाम को सेक्टर 46 सी में एक जनसभा को संबोधित भी किया I
जनसभा के दौरान उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों को संबोधन करते हुए जतिंदर भाटिया ने कहा के उनके वार्ड में मौजूदा काउंसलर ने विकास के नाम पर एक भी कार्य नहीं किया जो वह आज यहाँ की जनता के आगे रख सके I जो भी कार्य इस इलाके में सम्पन हुए वह कांग्रेस के कार्यकाल के शुरू हो रखे थेजतिंदर भाटिया ने कहा के वह खुद इससे पहले साथ लगते सेक्टर 47,48 से दो बार पार्षद रह चुके है और उनके इस पार्षदकाल के दौरान किये गए कार्यों की वहाँ की जनता आज भी गवाह हैउन्होंने क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाया की जितने पर वह इस इलाके के पिछड़े हुए विकास कार्यों को पहल के आधार पर पूरा करवाएंगे i उन्होंने इलाका वासियों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की i इस मौके पर भरी संख्या में सेक्टर वासी उपस्थित थे

No comments: