Saturday, 21 April 2018

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने मनाया नेशनल पी आर डे


By Tricity News
Chandigarh 21st April:- पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा चंडीगढ़ प्रेस क्लब में 21 अप्रैल को नेशनल पी आर डे मनाया गया । इस अवसर पर पूर्व आई ए एस विवेक अत्रे, बलजीत बल्ली, पी के खुराना ,चमन लाल और आर के कपलाश मौजूद रहे। इस मौके पी आर से सम्बंधित विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की गयी।


No comments: