By 121 News
Chandigarh
11th June:- मैढ़ राजपूत सभा द्वारा परिवार परिचय कार्यक्रम का
आयोजन कराया गया। सेक्टर 24 स्थित मैढ़ राजपूत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष सतिंदर
वर्मा ने मैढ़ राजपूत समाज के उन बच्चों, जिन्होंने दसवीं व बाहरवीं कक्षा में 80 प्रतिशत
से ज्यादा अंक प्राप्त लिए हैं, को मोमेंटोज़ देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया व उन्हें भी पुरस्कृत किया गया ! इसके साथ
ही परिवार परिचय कार्यक्र्म में भाग लेकर समाज के लोगों ने अपने विवाह योग्य बच्चों
से सम्बंधित परिवार परिचय किया। आपसी मेलजोल से संबंधों को मजबूत किया व वैवाहिक पत्रिका हेतु युवक-युवतियों
से सम्बंधित विवरण उपलब्ध करवाए। इस कार्यक्र्म में सीनियर सदस्य डॉ.ओ.पी.वर्मा, बलबीर राय, डॉ.संदीप वर्मा, सीनियर
एडवोकेट्स कँवर अश्वनी कुमार व एम .के. वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा आदि शामिल हुए। कँवर अश्वनी कुमार ने समाज के लोगों
के लिए निःशुल्क कानूनी राय दिए जाने का प्रस्ताव रखा। इसके इलावा समाज के लोगों
के लिए निःशुल्क धार्मिक यात्रा के लिए भी समाज के लोगों ने रूचि दिखाई जिस से समाज
के लोगों का आपसी भाईचारा मजबूत हो सके। समाज के लोगों की रूचि को देखते हुए सभा के अध्यक्ष सतिंदर वर्मा व
महासचिव राजिंदर बग्गा ने ऐसे हे कार्यक्रम समय-समय पर किये जाने का आश्वासन दिया ।
No comments:
Post a Comment