Tuesday, 26 June 2018

गोविंद धाम सोसाइटी ने स्वामी असीम देव की याद में छबील लगाई


By Tricitynews
Chandigarh 26th June:- गोविंद धाम सोसाइटी द्वारा रैली चौक, पंचकूला के पास स्वामी असीम देव की याद में लगातार 31वे वर्ष शीतल एवं मीठे पेयजल की छबील का आयोजन किया। सोसाइटी के चेयरमैन नरेश जिंदल, प्रधान प्रदीप कुमार, उपप्रधान निरंजन बंसल, सचिव जितेंद्र मित्तल व मुख्य सलाहकार राजकुमार कंसल आदि ने आते-जाते लोगों को पानी पिलाया।  इसमें स्वामी जी द्वारा स्थापित महिला मंडल के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

No comments: