By
Tricitynews
Chandigarh
18th July:- पंजाब सिविल सचिवालय के कर्मचारियों ने आज पंजाब सिविल
सचिवालय एम्प्लॉय एसोसिएशन के प्रधान सुखचैन सिंह खैरा के नेतृत्व में रोष
प्रदर्शन करते हुए राज्य के वितमंत्री मनप्रीत सिंह बादल से भीख मांगी। पिछले तीन
साल से डी ए की बकाया रकम न जारी किये जाने एवं और अन्य मांगो को लेकर कर्मचारी
नारे लगते हुए वित मंत्री के ऑफिस के सामने पहुंचे।
कर्मचारियों के हाथों में खाली कटोरी और थालियें थी, जिसे खड़का कर कर्मचारियों
ने वित मंत्री से अपना डी ए की बकाया राशि जल्द से जल्द जारी किये जाने की अपील
की। कर्मचारियों ने दोष लगाया कि न तो डी ए कि बकाया राशि जारी की जा रही है और न
ही डी ए की किश्तें लगाई जा रही है। बल्कि उल्टा कर्मचारियों पर टैक्स थोप दिया
गया है और डोप टेस्ट की शर्तें लगा कर उन सभी को परेशान किया जा रहा है।
एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि न तो वित कमिश्नर कुछ कर रहे
है और न ही उनकी सैलरी में वृद्धि कि जा रही है। जब कि महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ती
जा रही है। नेताओं ने इस अवसर पर ऐलान
किया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment