By
Tricitynews
Chandigarh 18th July:- पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल के
जन्मदिवस पर चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के को-ऑर्डिनेटर विनायक
बंगिया एवं कन्वीनर आरती सहोता द्वारा ड्राइंग कम्पीटीशन का आयोजन डडूमाजरा
स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया जिसमें बंसल ने केक काटा व मौजूद बच्चों को
पेंटिंग कलर्स, चॉकलेट्स एवं टॉफियां आदि
बांटी तथा विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रधान बरिंदर
ठाकुर, गुरप्रीत गाबी, लव कुमार, नवदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, जानू मलिक, संजीव बिरला, सौरव, प्रदीप कुमार, विशाल, परविंदर कुमार, दलजीत लोचमा, बलकार सिंह, पूजा सहोता, खुशबू कंदरा व सीमा आदि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment