By Tricitynews
Chandigarh 01st
September:-
सेक्टर 29 स्थित श्री साईधाम
में भी जन्माष्टमी का त्यौहार 2 सितंबर को आस्था व श्रद्धा
के साथ मनाया जा रहा है।
मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश
कालिया ने बताया कि प्रख्यात गायक नितिन भारती रात आठ बजे से 12 बजे तक बालकृष्ण का गुणगान करेंगे। इस दौरान रात को 12 बजे बालकृष्ण को मक्खन-मिश्री का भोग लगाया जाएगा व तत्पश्चात भक्तों में भी
इस प्रसाद के तौर पर बांटा जाएगा।
No comments:
Post a Comment