Monday, 17 September 2018

स्वामी असीम देव गोविन्द धाम में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री राधाष्टमी महोत्सव


By Tricitynews
Chandigarh 17th September:- स्वामी असीम देव गोविंद धाम सोसाइटी सेक्टर 26, पंचकूला द्वारा श्री राधा रानी के जन्म अष्टमी का महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें संकीर्तन महिला मंडल के सभी सदस्यों एवं भक्तजनों ने राधा जी का पंचामृत से अभिषेक  किया।
सभा के संस्थापक प्रधान प्रदीप कुमार, उपप्रधान निरंजन बंसल, कन्वीनर अविनाश कौल, मुख्य सलाहकार राजकुमार कंसलसलाहकार रमेश बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम लाल व स्टोर इंचार्ज ऋषि पाल की उपस्थिति में राधा रानी को भोग लगाया गया व तत्पश्चात सभी भक्तजनों को लंगर वितरण किया गया।




No comments: