By Tricitynews
Chandigarh 17th September:- श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, चण्डीगढ़ में श्री राधा अष्टमी महोत्सव आज बड़ी
धूमधाम से मनाया गया। प्रातः मंगल आरती व तत्पश्चात संकीर्तन का कार्यक्रम हुआ।
उजा जनार्दन महाराज जी ने इस
अवसर पर अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन गोकुल महावन के
नजदीक स्थित रावल नाम का स्थान पर राजा वृषभानु जी स्नान करने के लिए गए थे, तो वहां पर कमल के
फूल में राधा-रानी जी प्रकट हुईं थीं। उन्होंने बताया
कि पूरा वर्ष राधा-रानी जी के चरण कमल को ढक कर रखा जाता है।
सिर्फ एक आज ही का दिन है कि राधा-रानी जी के चरण कमल के दर्शन किए जा सकते
हैं। राधा रानी जी के चरण कमल दर्शन से जीवन में मंगल होता है एवं कृष्ण कृपा की
प्राप्ति होती है।
मठ मंदिर के प्रवक्ता
जयप्रकश गुप्ता ने बताया कि दोपहर को राधा-रानी जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। हजारों लोगों की उपस्थिति में भक्तों ने
नृत्य गान कर आनंद प्राप्त किया। राधा-रानी जी एवं भगवान श्री कृष्ण जी को छप्पन
भोग लगाए गए। विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक तौर पर भक्तों ने
प्रसाद ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment