Wednesday, 11 December 2019

सुलेखा के मधुर गायन और अमितवा के तबले से सजी प्राचीन कला केन्द्र की 265वीं बैठक


By Tricitynews
Chandigarh 11th December:- प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आज यहां एम.एल.कौसर सभागार में 265वीं मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल से आई शास्त्रीय गायिका सुलेखा भट्ट एवं कोलकता से आए तबला वादक अमितवा सेन द्वारा खूबसूरत प्रस्तुतियां दी गई
ग्वालियर घराने की शास्त्रीय गायिका सुलेखा ने गुरू वीणा सहराबुद्धे से संगीत की शिक्षा प्राप्त की है आल इंडिया रेडियो की ग्रेड आर्टिस्ट सुलेखा ने विभिन्न प्रस्तुतियों से अपनी कला का प्रदर्शन किया है दूसरी तरफ अमितवा सेन ने बहुत से मंझे हुए गुरूओं से संगीत की शिक्षा प्राप्त की है पंडित परिमल चक्रवर्ती से संगीत की बारीकियां सीख रहे हैं और आल इंडिया रेडियो की ग्रेड आर्टिस्ट है
कार्यक्रम की शुरूआत अमितवा सेन ने तबला वादन से शुरूआत की। जिसमें उन्होंने तीन ताल में निबद्ध पारम्परिक कायदे,रेले,पलटे पेश करके खूब तालियां बटोरी इसके अलावा इन्होंने कुछ खास पारम्परिक बंदिशें पेश करके खूब तालियां बटोरी इनके साथ राजेंद्र बैनर्जी ने बखूबी संगत की
कार्यक्रम के दूसरे भाग में भोपाल से आई सुलेखा भट्ट ने राग नंद से की जिसमें आलाप के बाद मध्य लय रूपक ताल में निबद्ध ‘‘ढूढू बारे  सईंयां’’ पेश की उपरांत मध्य लय आड़ा चैताल में तराना प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अगले भाग में तीन ताल द्रुत लय में ‘‘पायल मोरी बाजे झनन झनन’’ पेश करके खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम का समापन इन्होंने भजन से किया जिसके बोल थे ‘‘गुरू जी मैं तो इक निरंजन ध्यायूं जी’’ से किया इनके साथ तबले पर अमितवा सेन तथा हारमोनियम पर राजेंद्र बैनर्जी ने बखूबी संगत की
कार्यक्रम के अंत में केन्द्र की रजिस्ट्ार डा..शोभा कौसर,सचिव श्री सजल कौसर ने कलाकारों को सम्मानित किया

No comments: