By Tricitynews
Chandigarh 09th December:- मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल , सेक्टर-27 चंडीगढ़ के भव्य ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्देशक प्रोफेसर धीरज सांघी, मुख्याध्यक्ष विचारवान अनिल महाजन, स्कूल की मुख्य आकृति प्रदायनी शकुंतला महाजन, प्रेरणा स्रोत निर्देशिका रचना महाजन, प्रबंधिका और ट्रस्टी उमा भनोट, सलाहकार विदुषी सरोज सावंत, संवेदनशील सकुशल प्रधानाचार्या सीमा बीजी तथा प.टी.ए. मेंबर्स की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास , उमंग व जोश के साथ मनाया गया ।
अधयापक-अध्यापिकाओं के निरीक्षण में 500 प्रतिभागी बच्चों ने इस उत्सव को न सिर्फ हर्ष, उल्लास से मनाया बल्कि परिवर्तन को खुले मन से स्वीकार करके शपथ भी ली कि वे स्कूल, घर,मुहल्ला साफ़ रखेंगे तथा अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाकर स्वच्छता अभियान का अंग बनेंगे । वे पॉलोथिन के स्थान पर पेपर, जूट ,कपडा बैग का ही प्रयोग करेंगे ,पशिचमी सभ्यता की चकाचौंध से दूर रहकर अपने भारतीय संस्कारो से खुद को पोषित करने का प्रयास करेंगे ।
पुरस्कार वितरण से पूर्व प्रधानाचार्या डॉक्टर सीमा बीजी ने मेधावी, होनहार, विजयी छात्र -छात्राओं के बारे में तथा विद्यालय की अन्य गतिविधियों से सम्बंधित रिपोर्ट पढ़ी ।
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्देशक प्रोफेसर धीरज सांघी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी -भूरी प्रंशसा की और विद्यार्थियों को निरंतर पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया कि पुस्तकें चाहे महापुरुषों की हो या विज्ञान की । आपका आत्मज्ञान विकसित होगा ।
कार्यक्रम की समापन बेला पर निर्देशिका रचना महाजन ने आये हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद् किया ।
No comments:
Post a Comment