Thursday, 28 January 2021

निसान मैगनाइट एसयूवी की 720 से अधिक डिलीवरी की

Tricitynews Reporter

Chandigarh Jan. 28, 2021:- निसान इंडिया देशभर में अपनी डीलरशिप के जरिए ग्राहकों तक 720 से ज्यादा निसान मैगनाइट एसयूवी की डिलीवरी कर धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। निसान इंडिया ने आफ्टरसेल्स सर्विस कैम्पेन हैप्पी विद निसान का 12वां एडिशन भी शुरू किया है जो पूरे एक महीने जारी रहेगा।
राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक-निसान मोटर इंडिया ने कहा कि भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर, निसान इंडिया परिवार ने देशभर में ग्राहकों को ऑल-न्यू निसान मैगनाइट की 720 से ज्यादा डिलीवरी कर इस खास अवसर का जश्न मनाया। हमारी यह एसयूवी मेक इन इंडिया मेक फॉर वलर््ड के सिद्धांत पर आधारित है। हम इसे लेकर अपने ग्राहकों के उत्साही रिस्पॉन्स और जबर्दस्त सहयोग के लिए अपने डीलर पार्टनर्स के आभारी हैं तथा आज के इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई देते हैं।

No comments: