By Tricitynews
Chandigarh March 03,
2021:- आज की फॉस्ट गोइंग लाइफ में हम अपनी सेहत का ख्याल रखना पीछे छोड़ देते हैं। जरूरी कामों को निपटाने में हम यह भूल जाते हैं कि सेहत रही तभी मेहनत हो पाएगी। ऐसे में सेहत का ख्याल रखने और जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए जीवो के बने हेल्दी प्रोडक्ट रामबाण साबित हो रहे हैं।
सितंबर 2010 को जीवो वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड को 94 वर्षीय समाजसेवी बाबा इकबाल सिंह जी ने स्थापित किया, जो कृषि विज्ञान के विशेषज्ञ हैं, उनका मानना है कि स्वस्थ भोजन एक संतुलित जीवन जीने का पहला कदम है। इसी धेय के साथ कंपनी को आगे बढ़ाया। इसके बाद कंपनी को डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह आगे बढ़ा रहे हैं |
वहीं जीवो वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बात करें तो इसके बने प्रोडक्ट लोगों के लिए अनजान नहीं, लोग तेजी से उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा जीवो के बने प्रोडक्ट कैंसर, हाई बीपी, किडनी संबंधी रोग, पाचन संंबंधी रोग में संजीवनी की तरह काम कर रहा है।
वहीं जीवो के बने सबसे खास प्रोडक्ट में कनोला आयल है, जिसमें फैट बहुत ही कम और ओमेगा-3 फैटी एसिड (11 प्रतिशत) की अच्छी मात्रा है, जो अन्य तेल के मुकाबले सबसे बेहतर है। और स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में फायदेमंद है।
गुरप्रीत सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, जीवो वेलनेस ने कहा कि दिल की समस्याओं का कारण शरीर में ओमेगा 3 और ओमेगा 6 का अनुपात होता हैं। जितना कम अनुपात दिल उतना ही स्वस्थ। वह आगे कहते हैं कि, "कैनोला तेल मानव जाति के लिए जाना जाने वाला स्वास्थ्यप्रद तेल है। यह एकमात्र ऐसा तेल है, जिसमें सबसे कम सैचुरेटेड फैट्स (7%), अधिकतम मात्रा में अनसैचुरेटेड गुड फैट्स (93%) होता है और यह विटामिन ई, ओमेगा 3, ओमेगा 6 और ओमेगा 9 से भरपूर है।
इस ऑयल की खास बात है कि जो बाज़ार में कई ब्रांड के तेल आते हैं, वह सिर्फ स्वाद को प्रदर्शित करते हैं, लेकिन कनोला ऑयल कोलेस्ट्रॉल का संतुलन, डायबिटीज़, आंखों की रोशनी, एनर्जी त्वचा जैसे तमाम शारीरिक जुड़े भागों को मजबूत बनाता है।
No comments:
Post a Comment