Wednesday, 11 August 2021

टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं को एक्सेल फार्मा लाइफटाइम फ्री में देगा कंसल्टेंसी और दवाइयां: डॉक्टर अनुकांत

By Tricitynewsonline

Chandigarh, August 11, 2021:- टोक्यो ओलिंपिक-2020 में भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन दिखा कर देश भर के लोगो मे ख़ुशी का संचार कर दिया। अपनी खुशी लोग अलग अलग तरीके से दिखा रहें है। वैसे ही अपनी भावना को प्रकट करते हुए मोहाली स्थित एक्सेल फार्माच्यूटिकल के मालिक डॉ अनुकांत गोयल ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए यह ऐलान किया है कि भारत देश की तरफ से टोक्यो ओलंपिक-2020 में मेडल लाने वाले सभी खिलाड़ियों को फ्री में कंसल्टेंसी और फ्री दवाइयां सारी जिंदगी के लिए मुफ्त देंगे। 

उन्होंने कहा कि देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है कि जब किसी ओलंपिक में भारत को 7 मेडल मिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह भी एथलेटिक के शौकीन हैं ,और सभी देश वासियों की तरह से गर्व महसूस कर रहे हैं ।साथ ही उन्होंने कहा कि मात्र टोक्यो ओलंपिक ही नहीं बल्कि आने वाले हरेक ओलंपिक में किसी भी तरह का मेडल जीत के आने वाले हर व्यक्ति को यह सुविधा देंगे। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तमन्ना है कि अगले ओलंपिक में सभी मेडल भारत जीते, नहीं तो कम से कम इस बार से तीन गुना तो ले ही आए। काबिलेजिक्र है कि ऐसी घोषणा करने वाले ये पहले डॉक्टर और एक्सेल फार्मा पहली और एकलौती कंपनी है।

No comments: