Wednesday, 11 August 2021

जेएसडब्लयू पेंट्स ने पंजाब मार्केट में किया प्रवेश

By Tricitynewsonline

Chandigarh, August 11, 2021:- भारत में पर्यावरण मैत्री पेंट्स कंपनी - जेएमडब्लयू पेंट्स ने पंजाब के मार्केट में प्रवेश की घोषणा कर दी है। जेएसडब्लयू पेंट्स को वर्ष 2019 में लांच किया गया था जिसने अब तक देश के दक्षिणी और पश्चिमी भारत की मार्केटों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की है। अखिल भारतीय स्तर की कंपनी बनाने के उद्देश्य से, अब यह कंपनी उत्तरी, मध्य और पूर्वी भारत में अपने संचालन के दायरे का विस्तार कर रही है। पंजाब के मार्केट में इसका प्रवेश इसी राष्ट्रीय  विस्तार योजना का हिस्सा है। कंपनी ने चंडीगढ़ और जालंधर में वाटर बेस्ड पेंट्स के अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो को बाजार में लांच शुरु कर दिया है जिसमें 1808 रंग शामिल हैं। कंपनी ने मार्च 2022 तक पंजाब के सभी स्थानीय मार्केट में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने उत्तरी, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में अपने विस्तार को बढ़ाने के लिये 750 करोड़ रुपये सुनिश्चित किये हैं।

इस अवसर पर कंपनी की वाईस प्रेजीडेंट -मार्केटिंग अनुराधा बोस ने बताया कि कंपनी ने प्र्यायवरण मैत्री उत्पादों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है जो कि निश्चित ही पंजाब के हर घर की पेंटिंग की जरुरतों को पूरा करेंगें। उन्होंने बताया किएनी कलर वन प्राईसप्रस्ताव के माध्यम से कंपनी 1808 रंगों के पेंट्स को एक समान कीमत पर उपलब्ध करवा रहा है।

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट - सेल्स श्रीवत्सन विजयराघवन ने बताया कि वे ग्राहकों को प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तक आसान पहुंच को सुनिश्चित करने के लिये  पंजाब में रिटेलर्स का मजबूत नेटवर्क स्थापित कर रहे हैं। उनका उद्देश्य ग्राहको को पेंट्स के चयन और पेंटिंग की प्रक्रिया के पूरे सफर को सरल और तेज बनाने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि ग्राहक जेएसडब्लयू पेंट्स बडी सर्विस की मदद ले सकते हैं, जहां कंपनी के प्रतिनिधि ग्राहकों के घर जाकर पेंट से संबंधित सवालों के संबंध में उन्हें व्यक्तिगत सहायता प्रदान करेंगें। 

No comments: