Thursday, 30 December 2021

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर ने गरीव बच्चों के साथ मनाया नया साल: केक काटकर सांझा किये खुशी के पल


 By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.30, 2021:- नव वर्ष का जश्न शहर की समाजसेवी संस्था " लास्ट बेंचर" ने वीरवार को गरीब परिवारों के लगभग 30 बच्चों के संग केक काटकर मनाया। इस मौके वार्ड नम्बर 11 से नवनिर्वाचित पार्षद अनूप गुप्ता अपनी बहन कंचन के साथ विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों संग कुछ पल बिताए। समाजसेवी संस्था " लास्ट बेंचर" की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम के सदस्यों नीलम गुप्ता, डेज़ी महाजन, दिव्या सिंगला और गीता यादव ने सेक्टर 19 स्थित कम्युनिटी सेंटर मे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बुलाया। उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन बच्चों के लिए खास इंतजाम किए थे। समारोह की शुरुआत छोटे छोटे बच्चों से केक कटवा कर की गई। ततपश्चात म्यूजिक और गानों की धुनों पर इन बच्चों ने डांस भी किया। इस मौके इन बच्चों के लिए खानपान के अन्य सामानों के साथ उनके लिए मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया था। बच्चे यह खास इंतजाम देख काफी उत्साहित हुए। बच्चों ने इस मौके पर संगीत की धुनों पर थिरककर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। बच्चों को खानपान का सामान देकर विदा किया गया और उन्हें शिक्षा के लिए जागरूक करने के साथ मदद का भी आश्वासन दिया गया।

संस्था " लास्ट बेंचर" की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि अधिकांश बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर तबके से ताल्लुक रखते हैं। इनकी शिक्षा पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है। नव वर्ष पर हमारा संकल्प है कि इन बच्चों की जितनी संभव होगी उतनी मदद की जाएगी। जिससे ये बच्चे शिक्षा और स्वालंबन के रास्ते पर आगे बढ़ सके।

Wednesday, 29 December 2021

वार्ड नंबर 24 से जसबीर सिंह बँटी की जीत की ख़ुशी में बांटे 121 किलो लड्डु

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.29, 2021:- वार्ड नंबर 24 ( सेक्टर 36 ,42, गाँव अट्टावा और आदर्श कॉलोनी) के कबाड़ियों द्वारा नवनिर्वाचित पार्षद जसबीर सिंह बंटी की शानदार जीत पर लड्डू बाँटकर ख़ुशी मनाई। गाँव अट्टावा के कबाड़ियों द्वारा 121 लड्डू बांटे गए और तो और जीत की ख़ुशी में ढोल नगाड़ों के बीच कबाड़ी लोग जमकर थिरके और डांस किया। इस मौके गाँव वासियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर तरलोचन बंटी, गुरबचन बिल्ला, मलकीत सिंह, गुरपाल सिंह, शीलू, दीपक, राणा, विजय कुमार, हरजीत सावरा, मुकेश कुमार, मिट्ठू, अजय कुमार, अशफाक खान, निर्मल कुमार, ठेकेदार सूरज लाल और कृष्णा कन्नड़ आदि मौजूद रहे।

सम्मान से ओत प्रोत जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि वार्ड निवासियों के सहयोग और समर्थन की बदौलत ही उन्हें यह जीत नसीब हुई है। वो अपनी जीत का सारा श्रेय वार्डवासियों, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं और पारिवारिक सदस्यों को देते हैं। उन्होंने कहा कि अपने चुनाव घोषणा पत्र वार्डवासियों से किये गए अपने सभी वादों को जल्द से जल्द अम्ल में लाएंगे और वार्ड के चंहुमुखी विकास के सपना पूरा करेंगे।

विहिप गौ रक्षा विभाग चण्डीगढ़ ने किया संगठन विस्तार


 By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.29, 2021:- विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री काली माता मंदिर सेक्टर 30 चण्डीगढ़ में हुई।  जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय गोशाला संपर्क प्रमुख दया शंकर पांडे एव विभाग मंत्री पंजाब प्रांत डॉक्टर सुभाष गोयल उपस्थित रहे। बैठक में गौ सरक्षण एव गौ संवर्धन विषय पर चर्चा हुई और भविष्य में गौ सरक्षण को लेकर नई कार्य प्रणाली का विस्तार किया गया। जिसमें मुख्य रुप से अनुज कुमार सहगल और देवेंद्र सिद्धू की पूर्व कार्यप्रणाली एव कार्य क्षमता को देखते हुए दविंदर सिद्धू को भारतीय गौ वंश रक्षण एवम् संवर्धन परिषद चण्डीगढ़ के अध्यक्ष और अनुज कुमार सहगल को भारतीय गौ वंश रक्षण एवम् संवर्धन परिषद चण्डीगढ़ मंत्री का दायित्व दिया गया। 

इस मौके पर पंजाब प्रांत गौशाला संपर्क प्रमुख एव भारतीय गौ वंश रक्षण एवम् संवर्धन परिषद चंडीगढ़ प्रमुख जितेंद्र दलाल, चण्डीगढ़ विहिप मंत्री अंकुश गुप्ता, अयनार ठाकुर, सुशील पांडे, जितेंद्र रावत, जितेंद्र कालरा, अश्विनी कुमार द्विवेदी, पवन कुमार, मनप्रीत सिंह, संदीप शर्मा, जसविंदर सिंह, दीपक शर्मा, अमृतपाल, अजीत यादव, संजीव कुमार, जोगिंदर यादव, संजय सिंह, बसंत, जितेंद्र, दीपक, धर्मवीर, भीम एवं अनेक उपस्थित रहे।