Wednesday, 29 December 2021

वार्ड नंबर 24 से जसबीर सिंह बँटी की जीत की ख़ुशी में बांटे 121 किलो लड्डु

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.29, 2021:- वार्ड नंबर 24 ( सेक्टर 36 ,42, गाँव अट्टावा और आदर्श कॉलोनी) के कबाड़ियों द्वारा नवनिर्वाचित पार्षद जसबीर सिंह बंटी की शानदार जीत पर लड्डू बाँटकर ख़ुशी मनाई। गाँव अट्टावा के कबाड़ियों द्वारा 121 लड्डू बांटे गए और तो और जीत की ख़ुशी में ढोल नगाड़ों के बीच कबाड़ी लोग जमकर थिरके और डांस किया। इस मौके गाँव वासियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर तरलोचन बंटी, गुरबचन बिल्ला, मलकीत सिंह, गुरपाल सिंह, शीलू, दीपक, राणा, विजय कुमार, हरजीत सावरा, मुकेश कुमार, मिट्ठू, अजय कुमार, अशफाक खान, निर्मल कुमार, ठेकेदार सूरज लाल और कृष्णा कन्नड़ आदि मौजूद रहे।

सम्मान से ओत प्रोत जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि वार्ड निवासियों के सहयोग और समर्थन की बदौलत ही उन्हें यह जीत नसीब हुई है। वो अपनी जीत का सारा श्रेय वार्डवासियों, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं और पारिवारिक सदस्यों को देते हैं। उन्होंने कहा कि अपने चुनाव घोषणा पत्र वार्डवासियों से किये गए अपने सभी वादों को जल्द से जल्द अम्ल में लाएंगे और वार्ड के चंहुमुखी विकास के सपना पूरा करेंगे।

2 comments:

sdfgxzcvhrtaraczrrt said...

"Your website's commitment to eco-friendly gardening is inspiring and aligns with my values." houseplantsgrowth.com

jiyafatima said...

"mcinternationals.comoffers bespoke travel experiences tailored to your preferences."