Thursday, 30 December 2021

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर ने गरीव बच्चों के साथ मनाया नया साल: केक काटकर सांझा किये खुशी के पल


 By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.30, 2021:- नव वर्ष का जश्न शहर की समाजसेवी संस्था " लास्ट बेंचर" ने वीरवार को गरीब परिवारों के लगभग 30 बच्चों के संग केक काटकर मनाया। इस मौके वार्ड नम्बर 11 से नवनिर्वाचित पार्षद अनूप गुप्ता अपनी बहन कंचन के साथ विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों संग कुछ पल बिताए। समाजसेवी संस्था " लास्ट बेंचर" की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम के सदस्यों नीलम गुप्ता, डेज़ी महाजन, दिव्या सिंगला और गीता यादव ने सेक्टर 19 स्थित कम्युनिटी सेंटर मे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को बुलाया। उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन बच्चों के लिए खास इंतजाम किए थे। समारोह की शुरुआत छोटे छोटे बच्चों से केक कटवा कर की गई। ततपश्चात म्यूजिक और गानों की धुनों पर इन बच्चों ने डांस भी किया। इस मौके इन बच्चों के लिए खानपान के अन्य सामानों के साथ उनके लिए मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया था। बच्चे यह खास इंतजाम देख काफी उत्साहित हुए। बच्चों ने इस मौके पर संगीत की धुनों पर थिरककर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। बच्चों को खानपान का सामान देकर विदा किया गया और उन्हें शिक्षा के लिए जागरूक करने के साथ मदद का भी आश्वासन दिया गया।

संस्था " लास्ट बेंचर" की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि अधिकांश बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर तबके से ताल्लुक रखते हैं। इनकी शिक्षा पर खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है। नव वर्ष पर हमारा संकल्प है कि इन बच्चों की जितनी संभव होगी उतनी मदद की जाएगी। जिससे ये बच्चे शिक्षा और स्वालंबन के रास्ते पर आगे बढ़ सके।

No comments: