Thursday, 23 December 2021

सुरिंदर शर्मा को व्यापारी संगठन व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया समर्थन

 

By Tricitynews Reporter

Chandigarh, Dec.23, 2021:- चंडीगढ़ नगम निगम चुनाव की वोटिंग है और उससे पहले वार्ड नंबर 12 से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर शर्मा को उनके वार्ड के व्यापारी संगठनों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15 ने अपना समर्थन दिया है। सुरिंदर पिछले कई वर्षों से सेक्टर-15 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान हैं व लोगों के लिए बहुत काम करते रहे हैं।

सुरिंदर ने व्यापारियों के लिए वार्ड में वेंडर ज़ोन की समस्या का समाधान करने का वादा किया है जिसको देखते हुए व्यापारी संगठनों ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया। शुक्रवार को होने वाली वोटिंग में सुरिंदर को यकीन है कि लोग 'गन्ना किसान' को अपना वोट देकर उन्हें पूरे वार्ड के लिए काम करने का मौका देंगे। सुरिंदर ने पहले ही अपने घोषणा पत्र में वार्ड की सभी समस्याओं को शामिल किया है जिसको देखते हुए उन्हें वार्ड वासियों  से बहुत समर्थन मिला है।


No comments: