By Tricitynews Reporter
Chandigarh
27th August:- पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र एक नई राजनीतिक पार्टी साडी सोच का उदय हुआ है। इस नए सियासी दल ने लोगों की सोच के साथ चलने और हकीकत में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के इरादे से सियासत की दुनिया में कदम रखा है। यह नई पार्टी न केवल लोगों की और लोगो के लिए होगी बल्कि उन्हें साथ लेकर चलेगी। "चढदे सूरज वांग चमकेगा साडे पंजाब दा नां अते साडे सारियां दा नां” ये नारा है पंजाब की नई पार्टी साडी सोच का। एक आम आदमी की सोच को मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने आम आदमी की सेवा करने का निर्णय लिया है।
साडी सोच पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह के अनुसार पार्टी सदैव आम आदमी की सोच को लेकर काम करेगी ना कि किसी राजनीतिक सोच को लेकर। साडी सोच पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम आदमी के कन्धे से कन्धे मिला कर चलने की है जबकि अन्य पार्टियाँ जनता को अपने पीछे लेकर चलती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी किसी प्रकार के झूठे वादे नहीं करेगी। केवल आम जनता के मुद्दों व सोच को ध्यान में रखकर कार्य करेगी। क्योंकि आज आम जनताराजनीतिक पार्टियों का चेहरा पहचान चुकी है और यह आज का सच भी है कि चाहे कोई भी पार्टी हो वे सभी झूठ का पुलिंदा साबित हो रही हैं। चुनावों के दौरान सभी सियासी दल जनता से बड़े बड़े वायदे करते हैं पर सत्ता में आने पर केवल अपना हित ही सोचते हैं।
साडी सोच पार्टी के महासचिव जे.पी. शर्मा व उप प्रधान प्रेम गर्ग के अनुसार पंजाब की जनता की कई छोटी छोटी समस्याएँ हैं जो कि सभी राजनीतिक पार्टियाँ हवा में उड़ा देती हैं। लेकिन साडी सोच पार्टी आम आदमी की उस समस्या को दूर करने को प्राथमिकता देगी। उन्होंने बताया कि साडी सोच पार्टी का एक मुख्य कार्य यह भी रहेगा कि जनता को परिवारवाद या रिश्तेदारवाद मुक्त सत्ता प्रदान की जाए। सत्ता में केवल जनता का ही नुमाइंदा होना चाहिए एवं पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि साफ छवि का व्यक्तित्व रखने वाले को ही प्रतिनिधित्व सौंपा जाए।
No comments:
Post a Comment