By Tricitynews Reporter
Chandigarh
04th December:- चंडीगढ़ नगर निगम के 18 दिसंबर को होने जा रहें चुनावो को लेकर निगम के वार्ड नंबर 14 (सेक्टर 45 व् बुडैल) के निर्दलीय उम्मीदवार भारतभूषण कपिला ( टोनी )के समर्थन में आज सेक्टर 45 सी में एक जन सभा का आयोजन किया गया I
इस मौके पर श्री भारत भूषण कपिला ने सेक्टर वासियों को भरोसा दिलाया के अगर वो चुनाव जीतते है तो हर वक्त उनकी समस्याओं को हल करवाने के लिए उपलब्ध रहेंगे Iउन्होंने कहा कि सेक्टर में जो कार्य पिछले पंद्रह सालो में नहीं हुए उनको वह अपने पार्षदकाल में करके दिखलायेंगे I श्री कपिला ने कहा कि उन्होंने सेक्टर वासियों की मांग पर हीयह चुनाव लड़ने का फैंसला किया I इस मौके पर मौजूद सेक्टरवासियों ने श्री कपिला को अपने इलाके की समस्याओं से अवगत करवायाI जनसभा में कमल शर्मा, दिलबाग सिंह,पंकज बंसल, मोहिंदर
भारद्धाज, शिव कौशिक , संजीव शर्मा और विशाल शर्मा समेंत भरी संख्या में महिलाये व् अन्य लोग भी
उपस्थित थे I
No comments:
Post a Comment