Sunday, 4 December 2016

नगर निगम चुनाव: वार्ड नंबर 21 से कांग्रेसी उम्मीदवार जतिंदर भाटिया ने टेनामेंट्स कॉलोनी से लोगों में अपने पक्ष में वोट मांगे

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 04th December:- चंडीगढ़ नगर निगम के 18 दिसंबर को होने जा रहे चुनावो को लेकर निगम के वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया ने आज सेक्टर 32 कि टेनामेंट्स कलोनी में एक पदयात्रा निकालकर इलाकावासियों से अपने हक में वोट डालने की अपील कीI इस मौके पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के सपुत्र मनीष बंसल भी मौजूद थे। उन्होंने टेनामेंट्स कलोनी में घर घर जाकर लोगों से संपर्क साधा और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कीI

जतिंदर भाटिया ने कहा की वह दो बार सेक्टर 47, 48 से पार्षद रह चुके है व् वार्ड नंबर 22 से उनके पार्षदकाल के दौरान किये गए विकास कार्यो को देख कर और उनपर विश्वास करके स्थानक वासी उन्हें इस बार इन चुनावों में भारी बहुमत से विजयी बनायेI इस मौके पर उनके साथ ओ पी जिंदल, बलविंदर सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, विक्टर सिद्धू, भजन कौर, धर्म पाल, डी डी शर्मा और भारी संख्या में पार्टी समर्थक भी शामिल थे I  

No comments: