By Tricitynews Reporter
Chandigarh
08th December:-
नगर निगम चुनावों में वार्ड नं 21से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मीदवार भाटिया ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान सेक्टर 32 औरसेक्टर 46 के क्वार्टरों, कोठियों और बाज़ारों में जाकर लोगों के साथ संपर्क साधा | उन्होंने वार्ड के लोगों को बताया कि किस तरीके से भाजपा जैसी दिग्गज पार्टी ने इलाके केविकास के नाम पर आम जनता के साथ धोखा किया है | उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील की कि इस बार मुझ पर विश्वास करके अपना कीमती वोट कांग्रेस के हाथ पर डालकर विजयी बनाये ताकि वह वार्ड में सही मायने में विकास करवा सके | उन्होंने जनता को वार्ड में फैला गंदगी का आलम, बंद पड़े मैनहोलगटर दिखाया | एक ओर तोसरकार स्वच्छ भारत का अभियान चला रही है लेकिन इस वार्ड में स्वच्छता का नामोनिशान नही है | जतिंदर भाटिया ने लोगों को बताया कि पार्कों कि हालात भी बद सेबदतर हो गयी है | अल सुबह 08 बजे से ही चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए जतिंदर भाटिया ने भी बड़े सकुशल ढंग के साथ वार्ड के विकास हेतु वोट डालने कीअपील की और वादा किया कि वार्ड का बाशिंदा होने के नाते वार्ड के विकास को अनदेखा नही होने देंगे। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment