Thursday, 5 January 2017

शिरडी साईं मंदिर में एक भक्त ने बाबा को सोने का मुकुट किया भेंट

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 05th January:- चंडीगढ़ के सेक्टर 29 के शिरडी साईं मंदिर में आज एक भक्त ने बाबा को सोने का मुकुट भेंट किया । मंदिर कमेटी के अनुसार आज प्रातः एक भक्त ने शिर्डी के साईं बाबा को सोने का मुकुट भेंट किया  कमेटी के अनुसार यह मुकट 3 तोले से कुछ अधिक है, जिसकी मार्केट में कीमत 125000 के करीब बैठती है भक्त  ने मुकट भेंट करते हुए अपना नाम गुप्त रखा उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई भक्तों ने बाबा को सोने के मुकुट और हार भेंट किए हैं

No comments: