By Tricitynews Reporter
Chandigarh
05th January:- चंडीगढ़ के सेक्टर 29 के शिरडी साईं मंदिर में आज एक भक्त ने बाबा को सोने का मुकुट भेंट किया । मंदिर कमेटी के अनुसार आज प्रातः एक भक्त ने शिर्डी के साईं बाबा को सोने का मुकुट भेंट किया । कमेटी के अनुसार यह मुकट 3 तोले से कुछ अधिक है, जिसकी मार्केट में कीमत 125000 के करीब बैठती है । भक्त ने मुकट भेंट करते हुए अपना नाम गुप्त रखा । उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई भक्तों ने बाबा को सोने के मुकुट और हार भेंट किए हैं ।
No comments:
Post a Comment