Wednesday 22 February 2017

दुबई में होगा विश्व का पहला वर्ल्ड आइकॉन अवार्ड:दुष्यन्त सिंह

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 22nd February:- विश्व की ऐसी शख्सियतें व महानुभाव जिन्होंने समाज, शिक्षा, संस्कृति व स्वयं के कार्यविशेष क्षेत्र में ऐसी उपलब्धियाँ अर्जित की हैं जिनका उदाहरण व प्रस्तुति करण वर्तमान सामाजिक जीवन व आने वाली पीढ़ी के लिए अनुसरणीय है। हेतु आगामी 25/3/ 2017 को संयुक्त अरब के प्रमुख देश दुबई में वल्र्ड आइकान अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। जिसका निर्देशन जाने माने बालीवुड दिग्गज दुष्यन्त सिंह कर रहे हैं। आयोजन में सभी चयनित महानुभावों व शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में बालीवुड दिग्गज दुष्यन्त सिंह ने बताया कि सम्मानित हो रहे महानुभावों में भारत के साथ-साथ थाइलैण्ड, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, दुबई, अमेरिका, ओमान व पश्चिम अफ्रीका सहित कई देशों की हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य व प्रमुख अतिथि के तौर पर क्रमशः प्रिंसेस आफ थाइलैण्ड हर हाइनेस माम लुंग राज दरासारी जयंकूरा, प्रिंस आफ दुबई हिस हाइनेस शेख नहयान बिन हम्दान बिन मोहम्मद अल नहयान, मिस थाइलैण्ड/मिस यूनिवर्स कमाला कम्पूना अयुथाया, अतुल मोहन (सदस्य फिल्म सेंसरबोर्ड), योगेश लखानी (ब्राइट आउटडोर), अमन बजाज (मायापुरी समूह), अनिल खुराना व सम्पन्न खुराना (मस्ताना फूड) के साथ-साथ सम्मान समारोह के निर्णायक मण्डल के सदस्य क्रमशः संतोष भारतीय (पूर्व सांसद), डा. कमलजीत सिंह (थाइलैण्ड),आचार्य एच.डी. गुप्ता (सिंगापुर), कमल शेखरी (हिन्ट समूह), कृशनबीर चैधरी (समाजसेवी),आलोक सिंह (समाजसेवी) के साथ-साथ सम्मानित हो रहीं शख्सियतों में क्रमशः डा. सुकेश यादव (कुलाधिपति-जे.एस. यूनिवर्सिटी),राजेश एस. पंजाबी/श्रीमती सोनिया एस. पंजाबी (यूनिवर्सल ग्रुप, पश्चिम अफ्रीका), राजेन्द्र जैन (सिर्वोस्की जेम्स स्टोन),मंजरी फड़नीस (अभिनेत्री), करमजीत सिंह मथारू (ओमान), कुनाल पुरी (समाजसेवी),अर्चना कोचर (अन्तराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर),सत्य मोहन पाण्डेय (पत्रकार),मनोज कुमार (आस्ट्रेलिया),पूर्णिमा माथुर (अमेरिका),आर.के. गोयल (ग्लोबल गैलेक्सी एजूकेशनल ग्रुप),ज़ेयाद अल हज़ारी (दुबई),निशी सिंह (दुबई),पवन मिश्रा (थाइलैण्ड),अलंकृता मानवी (अध्यात्मिक हीलर),विवेक जैन (पत्रकार) कार्यक्रम के आयोजन सहयोगी क्रमशः मस्ताना बासमती राईस, सिर्वोस्की जेम्स स्टोन, पी.एस.जी. जेम्स एण्ड ज्वैल्स, होटल मिलिया, दुबई इत्यादि हैं।
समारोह के मीडिया प्रभारी अनुराग बत्रा के अनुसार दुबई के आयोजन स्थल होटल मिलिया के प्रबन्ध निदेशक श्री पवन खाचरू जो कि खमास हास्पिटेलिटी समूह के निदेशक हैं इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित हैं व आयोजन स्थल पर उन्होंने कार्यक्रम हेतु कई विशेष प्रबन्ध किये हैं जिसमें कि मंच व प्रस्तुतिकरण का विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम में जहाँ एक ओर सभी गणमान्य शख्सियतें अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगाएंगी वहीं कार्यक्रम से सह आयोजक के रूप में स्थानीय दुबई में कई नामी गिरामी सांस्कृतिक हस्तियाँ अपना सहयोग कर रही हैं।
समारोह के निर्देशक दुष्यन्त सिंह के अनुसार यह एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय मंच है जहाँ दुनिया भर की सभ्यताएं व संस्कृतियों का समागम एक मंच पर इस कार्यक्रम के माध्यम से होगा। समाज के तकरीबन हर वर्ग को जैसे उद्योग, सांस्कृतिक, पत्रकार, सामाजिक, शैक्षिक इत्यादि को जोड़ने का एक भागीरथ प्रयास इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया है एवं यह समारोह आने वाले समय में विश्व के अग्रणीय सम्मान समारोहों में अपना स्थान सुनिश्चित करने में सफल होगा ऐसी आशा व उम्मीद इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को है।


No comments: