By Tricitynews Reporter
Chandigarh
22nd March:- विश्व जल संग्रक्षण दिवस पर वार्ड न 21 के पार्षद गुरप्रीत सिंह ने अपने वार्ड के सभी लोगो से जल को बचाने के लिए अपील की और उन्होंने ने कहाँ कि दिनचर्या के छोटे छोटे प्रयासों से हम सभी लोग कई लीटर पानी रोज़ बचा सकते है। जो की भविष्य के लिए पानी संग्रक्षण मे अहम योगदान होगा । इसी के साथ गुरप्रीत सिंह ने कहा की हमें पार्क आदि मे सिंचाई के लिये सरकार द्वारा संशोधित सिंचाई(Tertiary Treated water ) वाला पानी ही उपयोग करें ! जो की बाग़वानी के लिए सही सिंचाई योग्य जल हैं!क्योंकि सबसे अधिक पानी की बर्बादी चण्डीगढ़ मे सिंचाई के लिए की जाती है। लोग कार की धोलाई आदि मे पानी बर्बाद करते हैं पार्षद ने कहा ये प्रयास चण्डीगढ़ मे नगर निगम द्वारा हो रहा हैं । जिसमें आने वाले समय मे काफ़ी सुधार होगा अभी पानी में कुछ दुगंध हैं जिसे जल्द ही बेहतर के दिया जाएँगे । ताकी पर्यावरण को भी हराभरा रखा जा सके । इस पानी संग्रक्षण के प्रयास में चंडीगढ़ के लोगों को भी सहयोग करना चाहिए । क्योंकि दिनप्रति दिन पानी की खपत बड़ रही हैं ! और पीने वालीं पानी का स्तर घट रहा हैं ! इस के इलवा कई अन्य संरक्षण के तरीक़ों पर विचार किया गया ! पार्षद गुरप्रीत सिंह ने कहा वह अपने वार्ड में पानी के संग्रक्षण के लिए जागरूकता लायेंगे । इसपर लोगों ने सहयोग करने का प्रण किया ।
No comments:
Post a Comment