Tuesday 8 August 2017

सेक्टर 34 मेला ग्राउंड में ओटम फेस्ट का आगाज

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 08th August:- सेक्टर 34 स्थित मेला ग्राउंड में मनोरंजन, शोपिंग और फूड फेस्ट से भरपूर ओटम फेस्ट का आगाज हो गया 20 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में जहां ग्राहक जमकर शापिंग का आनंद ले सकेंगें वहीं दूसरी ओर मनोरंजन के विविध तरीकों से अपने आप को रोक नहीं पायेंगें
अपने झूलों के प्रसिद्व यह मेला, इस बार शौकिनों को करीब सात प्रकार के झूलों की सवारी करवायेगा बच्चों के लिये पांच प्रकार के झूलों का प्रावधान है जायकों में यहां अमृतसरी खाने का मजा लेने के साथ साथ दिल्ली की चाट के स्वाद चखा जा सकता है खरीरदारों के लिये यहां खरीदारी में व्यापक विकल्प है जिसमें मार्बल हैंडीक्राफट, आयरल फर्नीचर, डेकोरेटिव लैमप्स, माडर्न आर्ट पेंटिग्स, टेराकोटा, कारपेटस,  क्रोकरी, किचन का सामान, डिजाईनर सूटस और कुर्तियां, बनारसी सिल्क साडियां, भागलपुर सिल्क, लखनउ के चिकनकारी सूट,राजस्थानी चप्पल, इलैक्टिोनिक्स सामान आदि है मेले में इस बार दिल्ली से विभिन्न विषयों पर किताबें और स्टेशनरी लाई गई है जो 200 रूपये किलोग्राम की दर से उपलब्ध हैं

No comments: