Friday, 13 October 2017

लिटिल आइकन्स ने स्टाइल आईकंस एंड ग्लैमर की घोषणा की

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 13th October:- हर माँ बाप अपने बच्चे में खुद को ढूंढ़ता है यही कारण है की वे अपने सपने, अपने बच्चो के जरिये पूरा करने की कोशिश करते है। आज ग्लैमर वर्ल्ड का जमाना है और इस ग्लैमर वर्ल्ड में हर कोई अपने बच्चे को एक ऊंचे मकाम पर देखना चाहता है। जिसकी शुरुआत वे उनके बचपन से करवा देते है। लिटिल आइकॉन संगठन ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और एक फैशन शो भी किया गया। जिसमे नन्हे बच्चो ने अपना टैलेंट मीडिया के सामने दिखाया।
ज्योति शर्मा ने बताया की उसका बेटा देवांश मात्र 3 वर्ष का है और उनके पति का सपना था की उनका देवांश ग्लैमर वर्ल्ड में अपना नाम कमाए और उनका नाम रोशन करे. यही कारण है की मैंने देवांश को मॉडलिंग में डालने का सोचा।
लिटिल आईकंस की संस्थापक आनंदिता गुप्ता ने कहा कि सबसे प्रोफेशनल एसाइनमेंट्स को मुख्य तौर पर मुम्बई में मॉडल और कलाकारों द्वारा प्राप्त कर लिया जाता है। इसलिए हमने उत्तर भारत के मॉडल्स और एक्टर्स को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए दो नए प्लेटफार्म (स्टाइल आईकंस और ग्लैमर) को तैयार किया है। लिटिल आईकंस किड्स को पहले ही प्रिंट और टीवी विज्ञापनों और ब्रांड्स में अवसर मिल चुके हैं जिनमें मदर डेयरी, सर्फ एक्सेल, क्रैक्स, पतांजलि, 612 लीग और नॉटी नाटी प्रमुख हैं। इसके अलावा उन्हें टीवी शोज (सावधान इंडिया) और दंगल, हिंदी मीडियम और पार्टिशन 1947 जैसे फिल्मों में भी काम मिल चुका है। आनंदिता ने बताया कि वे अपने उद्यम स्टाइल आईकंस के माध्यम से बच्चों की कास्टिंग के लिए यशराज प्रोडक्शंस के अलावा सोनी टीवी, लाइफ ओके, स्टार प्लस चैनल से भी निरंतर संपर्क में हैं।


No comments: