BY
Tricitynews
Chandigarh 01st August:- आल इंडिया राजीव मैमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ की एक बैठक में राज नागपाल दोबारा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया
जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस मौके पर राज नागपाल ने कहा कि आने वाले
लोकसभा चुनाव में उनकी संस्था कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं
को जोड़ेगी व विस्तार करेगी। दुबारा चुने जाने के बाद उन्होंने बलराज राजा को
उपाध्यक्ष, बलजीत सिंह को महासचिव व
रामधारी शर्मा को संयुक्त सचिव नियुक्त किया।
इनके अलावा कई प्रभारी भी
बनाये, जिसके तहत राजीव को चीप हाउसेस का, बलजिंदर सिंह को मलौया का इंचार्ज, परवीन कुमार बिट्टू को मनीमाजरा का, राहुल कनोजिया को सैक्टर-18 का, रचित नागपाल को मार्डन कम्पलैक्स मनीमाजरा का, दिनेश कुमार को इंदिरा कलोनी का, जगदीश चंद को से. 52 का, मोहिंदर पाल को से.19 का, दीपक नागर को सैक्टर-25 का व प्रशादी को लेबर सेल का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment