Wednesday, 1 August 2018

गाँव दड़ुआ में नई पहल: महिलाओं व बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतों के निपटारे के लिए महिला टीम का गठन


BY Tricitynews
Chandigarh 01st August:- गांव दड़़ुआ में आए दिन महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ घरों में सम्मान न किए जाने की शिकायतें पंचायत के पास आ रही हैं जिन्हें दूर करने के लिए सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई जिसमें इस समस्या पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में इन शिकायतों को दूर करने के लिए एक नई पहल करते हुए पंचायत की निगरानी में एक महिला टीम गठित करने का निर्णय लिया गया जोकि घर-घर जाकर समस्याओं को निपटाने का काम करेगी और जरूरत पडऩे पर पुलिस की भी सहायता ली जाएगी। इस कमेटी में गुरदेव कौर, मंजीत कौर, पूनम वर्मा, कुलंवत कौर, जानकी शर्मा ऊर्फ पूजा, निर्मल कौर, कमलेश गोयल, विमल देवी व जसवंत कौर शामिल हैं।
इस कमेटी के गठन की सूचना बीडीपीओ कार्यालय, एसडीएम ईस्ट कार्यालय व दड़ुआ चौकी में भी दी गई है।

No comments: