By Tricitynews Reporter
Chandigarh 26th August:- उत्तर भारत में रह रहे बिहार निवासियो के लिए पहली बार किसी प्रोडक्शन टीम ने यहाँ पर भोजपुरी फ़िल्म के प् रमोशन के बारे में सोचा है।उत्तर भारत में बिहारी निवासियों की ज नसँख्या काफी मात्रा में है।इसी को जेहन में रखते हुए आर पीएम कौर फिल्म्स औ र बीट्स फिल्म्स प्रोडक्शन ने आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भोजपुरी फ़िल् म "पंडित माफिया" कीअनाउंसमेंट की ।
आर पीएम् कौर फिल्म्स के बैनर त ले बनने वाली इस फ़िल्म के बारे में में विस्तृ त जानकारी देते हुए फ़िल्म
के निर्माता रणबीर सिंह ने बता या की बिहार, यू पी,बंगाल, बंगला देश और नेपाल में भोजपुरी फिल्मो का जबरदस्त क्रेज है,और चंडीगढ़ एव म् इसके आस पास के क्षेत्र में इन क्षेत्र के निवासियों की जनसँख्या
बहुत ज्यादा है।
उनको ध् यान में रखते हुए ही इस भोजपुरी फ़िल्म"पंडित माफिया" कीयहाँ
घोषणा की जा रही है।चंडीगढ़ में
ऐ सा शायद पहली बार हुआ है की कि सी भोजपुरी फ़िल्म की घोषणा की
गयी हो।उन्होंने बताया की फ़िल् म"पंडित माफिया"एक सस्पेंस थ् रिलर फ़िल्म है।इसका
निर्देशन बहाल सिंह ने किया है।
फ़िल्म के सहनिर्माता राजेश मिश्र ने बता या की फ़िल्म के गीत बाबर
अली ने लिखे है और इन्हें मणिब च्चन, विक्रमजीत और मनु ने अपनी मनमोहक धुनों से संगीतवद्ध किया है।राजेश
मिश्रा ने बताया की फ़िल्म की कथा उनकी अपनी और पटकथा संवाद अजीत शर्मा का है। फ़िल्म की स्टार का स्ट में सीमा सिंह, सुनील शर्मा , काव्य शर्मा,अजयमधुकर,दिव्या चौहान
और दलपत सिंह मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म में बॉलीवुड
पार्श्व गायक उदित नारायण ने अपनी मधुर आवाज़ से गीतों को सजाया है । उन्होंने बताया की फ़िल्म का महू र्त शॉट में फिल्माया जा चूका है।इसकी शूटिंग चंडीगढ़, हिमाचल और बनारस में होगी। फ़िल्म सितम्बर के मध्य तक मुक़म्मल हो जायेगी और नबम्बर में सिनेमाघरों की शान बनेगी।
No comments:
Post a Comment