Friday, 26 August 2016

लाइट एंड साउड में उत्तराखण्ड भ्रातृ संगठन दरिया ने जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 26th August:- चण्डीगढ में उत्तराखण्ड भ्रातृ संगठन, (गढ़वाल कलोनी) दरिया ने लाइट एंड साउड में भगवान श्री कृष्णलीला नाटिका का मंचन किया गया जो कि अपने आप में एक अनोखा नाटिका मंचन था। इस नाटिका में भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाओं को दिखाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गुरप्रीत सिंह (हैप्पी) " दडवा के सरपंच की अध्यक्षता में हुआ। इसके निर्देशक जय प्रकाश भट्ट थे। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाई गया।
इस अवसर पर संगठन के प्रेस सचिव ने कहा कि पिछले साल से इस बार भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाओं को बडे पर्दे पर दिखाई गई इस महोत्सव में 45 बच्चों ने भाग लिया हिंदू पर्व महासभा,चण्डीगढ की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें उत्तराखण्ड भ्रातृ संगठन,(गढ़वाल कलोनी) दरिया की झांकी दूसरे स्थान पर रही। भगवान श्री कृष्ण जी जन्मदिवस पर भण्डारा का भी आयोजन किया गया
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष हरीश चन्द्र बडथ्वाल, प्रधान हरिकृष्ण डंडरियाल, महासचिव विनोद कोठियाल, उप प्रधान दीपक उनियाल, प्रेस सचिव कुलदीप धस्माणा, वरिष्ठ सलाहकार समस्त पदाधिकारी कार्यकारणी गढ़वाल सभा चण्डीगढ़ के प्रधान व्रिकम बिष्ट पूर्व डीप्टी मेयर हीरा नेगी,हिंदू पर्व महासभा,चण्डीगढ प्रधान महासचिव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


No comments: