By Tricitynews Reporter
Chandigarh 01st
November:- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज हरियाणा के स्थापना की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में विशेष समारोह आयाजित किए गए। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के निर्देशानुसार सभी जिलों में इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में कांग्रेस सरकारों द्वारा प्रदेश के किए गए चहुंमुखी विकास का उल्लेख किया गया और सभी हरियाणावासियों को बधाई दी गई। इस अवसर पर हमारी महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी का विशेष तौर पर स्मरण किया गया जिन्होंने नये हरियाणा राज्य की स्थापना की थी।
इस उपलक्ष्य में चंडीगढ़ स्थिति प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भी समारोह आयोजित किया गया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तरूण भंडारी तथा प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सोनी के नेतृत्व में एकत्र कांग्रेसजनों ने केक काटा और सभी का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर राजेश कोना, फोम लाल, आर.के.कक्कड़, एस.एस.नंदा, संदीप राणा, नीरज, राकेश जगोता आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment