Thursday, 3 November 2016

हरियाणा कांग्रेस ने मोदी सरकार, राममनोहर लोहिया हस्पताल प्रबंधन और दिल्ली पूलिस के पुतले फुंके

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 03rd November:- पंचकुला मे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तरूण भंडारी के नेतृत्व मे आज केन्द्र की मोदी सरकार, राममनोहर लोहिया हस्पताल के प्रबंधन और दिल्ली पूलिस प्रशासन के पुतले फुंके गए कांग्रेस कार्यकत्ताओं ने  पंचकुला में सैक्टर-4 से लेकर इंद्रधनुष आडिटोरियम तक रोष मार्च निकाला  पुतला फूंका, जहां  हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व विधायकों तथा पूर्व सांसदों आदि का सम्मानित करने का कार्यक्रम चल रहा था  
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तरूण भंडारी ने कहा कि कल शहीद हुए पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार को सांत्वना देने के लिए गए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हरियाणा विधायक दल की नेता किरण चैध्री को दिल्ली पुलिस ने शहीद के परिवार से नहीं मिलने दिया और उन्हें गिरफतार कर लिया  इसके अतिरिक्त शहीद के परिवार वालों और उसके भाई के साथ भी दुर्व्यहवार किया उन्होनें कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस के इस अलोकतांत्रिक रवैये के कारण आज पंचकुला सहित हरियाणा के सभी जिलों विरोध् प्रदर्शन किया गया और पुतले फुंके गए  
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव मनवीर कौर गिल, संतोष शर्मा, राजेन्द्र कक्कड, पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश मल्होत्रा, सुभाष सेठी, महावीर हुड्डा, नीरज चैध्री, डा. राम प्रसाद, मनोज राणा, अनील चैहान मजीमत सहित सैकडो कार्यकत्ताओं ने भाग लिया

No comments: