Monday, 17 June 2019

यूटी कर्मचारियों द्वारा 19 जून के धरने की तैयारियां पूरी


By Tricitynews
Chandigarh 17th June:- फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के आह्वान पर 19 जून 2019 को सैक्टर 17 में दिये जा रहे धरने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सम्बन्ध में फैड़रेशन के अलग अलग यूनिटों द्वारा अपने अपने कार्यालयों में गेट मीटिंग रैलियों का दौर  भी मुक्कमल कर लिया गया है। इस संबध में आज यूटी पावरमैन युनियन, यूटी रोड वर्कर युनियन, एम सी रोड वर्कर यूनियन, भारतीय बाल कल्याण परिषद कर्मचारी यूनियन, एम सी पब्लिक हैल्थ वर्कर युनियन, एम सी हॉर्टीकल्चर वर्कर युनियन, एम सी मनीमाजरा इम्पलाई युनियन आदि युनियनों ने अपनी मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया जिसमें सभी युनियनों 19 जून के धरने की मुक्कमल तैयारी की रिर्पोट की।  फैड़रेशन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी प्रधन रघवीर चन्द, वरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र कटोच, भीमसेन, उप-प्रधान ध्यान सिंह, हरपाल सिंह, रेखा शर्मा, संयुक्त सचिव बिहारी लाल, अमरीक सिंह, हरकेश चन्द, पी कामराज, विशराम आदि ने अपने अपने विभागों में मीटिंग के बाद जानकारी दी। वक्ताओं ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि 19 जून का धरना कर्मचारियांे की मांगों के समर्थन में तथा मांगों पर प्रशासन के अडियल नकारात्मक रवैये के विरोध में किया जा रहा है। 
प्रमुख मांगों में सभी डेलीवेज, वर्कचार्ज, कान्ट्रेक्ट आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों को पक्का करने पक्का होने तक बराबर काम-बराबर वेतन लागू करने, बिजली, पानी आदि सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थाओं का निजीकरण बन्द करने तथा स्थाई काम पर आउटसोर्सिंग ठेकेदारी खत्म करने, कम से कम वेतन रूपये 18000 प्रतिमाह करने, सार्वभौगिक रूप से सामाजिक सुरक्षा लाभ पैंशन लाभ दिलाने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी इस दायरे में शामिल करने, मजदूर - कर्मचारियों के हित में बने श्रम कानूनों में बदलाव करने, सभी विभागों में खाली पउ़ी पोस्टों पर नियमित भर्ती करने, भर्ती प्रामोशन के नियमों में संशोधन करने, 5 प्रतिशत सीलिंग खत्म कर पंजाब के आधर पर मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने, 4 अक्तूबर 2010 को ड्रा में सफल कर्मचारियों को शीघ्र मकान देने अन्य कर्मचारियों अन्य कर्मचारियों के लिए भी पारदर्शी सैल्फ फाइनेसिंग हाउसिंग स्कीम शुरू करने, चण्डीगढ़ प्रशासन एमसी में आउटसार्स पर रखे कर्मचारियों को दिल्ली की तर्ज पर सीधे विभागों के अधीन रखने, कर्मचारियें की वेतन-विसंगति दूर करने, इडियन काउसिंल के कर्मचारियों को यूटी कर्मियों के बराबर वेतन, मंहगाई भत्ता रूका हुआ डीसी रट बहाल करने डयूटी के दौरान मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को स्पेशल पैंशन मुआवजा देने, पंजाब की तर्ज पर कैशलैस हैल्थ इन्शोरेंस स्कीम लागू करने तथा रेगुलाइजेशन पालिसी बनाने, वीडीपीओ विभग के कर्मचारियों को एमसी का कर्मचरी मानने, सिटको का निजीकरण रोकने, फील्ड कर्मचारियों को औजार, सुरक्षाउपकरण, तेल, साबुन, वर्दियां ग्रेड पे तथा एलटीए देने आदि शामिल है। 
फैडरेशन के पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ प्रशासन, नगर निगम अन्य संस्थाओं के कर्मचारियों को 19 जून को नगर निगम सैक्टर 17 के सामने दिये जा रहे धरने में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।                       

No comments: