By Tricitynews
Chandigarh 17th June:-
चंडीगढ़ की जानी मानी सांस्कृतिक संस्था प्राचीन कला केन्द्र द्वारा पूर्व श्रद्धा एवं आदर से अपने संस्थापक गुरू एम.एल.कौसर की 89वीं जयंति के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्राचीन कला केन्द्र के वास्तुकार गुरू एम.एल.कौसर ने केन्द्र को बहुआयामी कलाओं का ऐसा मंदिर बनाया है जिसमें भारतीय कलाओं को सिर्फ सहेजा नहीं जाता बल्कि यहां कला एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार भी उतनी ही शिद्दत से किया जाता है ।
गुरू एम.एल.कौसर की 89वीं जयंति के अवसर पर प्राचीन कला केन्द्र दो खास कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है । इसमें पहले कार्यक्रम में शहर के सभी जाने माने अखबारों के 49 जर्नलिस्टों द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रदर्शनी का आयोजन केन्द्र के चंडीगढ़ परिसर में स्थित प्राचीन कला केन्द्र आर्ट गैलरी में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी को इस क्षेत्र के जाने माने फोटो जर्नलिस्ट स्वर्गीय योग जाॅए को समर्पित है ।
दूसरा आयोजन 20जून को टैगोर थियेटर में शाम को 6रू30बजे किया जाएगा । जिसमें जाने माने गज़ल गायक विनोद सहगल अपनी प्रस्तुति देंगें ।
दूसरा आयोजन 20जून को टैगोर थियेटर में शाम को 6रू30बजे किया जाएगा । जिसमें जाने माने गज़ल गायक विनोद सहगल अपनी प्रस्तुति देंगें ।
1 comment:
https://mbbsstudyinrussia.com/orenburg-state-medical-university/
https://mbbsstudyinrussia.com/donetsk-national-medical-university/
https://mbbsstudyinrussia.com/mari-state-medical-university-russia/
https://mbbsstudyinrussia.com/amur-state-medical-university-russia/
https://mbbsstudyinrussia.com/altai-state-medical-university/
https://mbbsstudyinrussia.com/bashkir-state-medical-university/
https://mbbsstudyinrussia.com/volgograd-state-medical-university/
Contact No: +91-9953971904 , 9540302883 , 7011714220
Whats-App no = +91-9953971904
Post a Comment